5 सबसे बेस्ट यूनीक बिजनेस आइडिया।

तुलसी की खेती।

प्रति एकड़ के हिसाब से इस खेती में 15,000 का खर्चा आता है जो कि 20 से 25 टन प्रति हेक्टेयर के हिसाब से तीन से साढ़े ₹3 लाख प्रति एकड़ का प्रॉफिट होता है।

एलोवेरा की खेती।

एलोवेरा की खेती करने पर प्रति हेक्टेयर ₹50,000 तक का लागत आता है। जिसमें आपको 2 से 3 लाख रुपए का आमदनी हो सकता है।

मेडिकल प्लांट फार्मिंग।

तुलसी, एलोवेरा, लौंग, इलायची, सौंफ इत्यादि। कई जड़ी बूटियों एवं पौधों को छत में क्यारी बनाकर के गमला में, पॉली बैग में, प्लास्टिक बैग में आसानी से उगाया जा सकता है।

फ्रूट फार्मिंग।

फलों की खेती के लिए आवश्यक बीज मिट्टी, जलवायु, तापमान और सीजन को ध्यान में रखना चाहिए।

लाइवस्टोक फार्मिंग।

इस बिजनेस में आपको किसी भी पशु को बालक अवस्था में लेना होता है और उसके बाद उस पशु को पालन पोषण करना होता है।

इन बिज़नेस के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे क्लिक करें।