5000 रुपये तक बिकती है काली हल्दी, इसकी खेती करके तुरंत हो जाएंगे मालामाल, जानिए कैसे करें शुरू।

काली हल्दी में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसके कारण इसकी कीमत बहुत अधिक होती है।

काली हल्दी की खेती करने के लिए भुरभुरी दोमट मिट्टी अच्छी होती है, इसकी खेती जून के महीने में की जाती है।

इसकी खेती में ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती है और साथ में किसी भी प्रकार के कीटनाशक की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

1 एकड़ जमीन में काली हल्दी की खेती से कच्ची हल्दी करीब 50 से 60 क्विंटल तक का उत्पन्न आसानी से मिल जाता है।

 काली हल्दी ₹500 के हिसाब से भी बिजी तो 15 क्विंटल में 7.5 लाख रुपए का मुनाफा होगा, और इसे आप ₹4000 किलो भेजते हैं तो आप घर बैठे मालामाल हो जाएंगे।

इसके बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिखे View More पर क्लिक करें।