अभी के समय में गोबर से जुड़ी 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया।

गोबर से उपले का बिजनेस। 

गोबर से उपले   बनाकर आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन जैसे इंडिया मार्ट, अमेजॉन या फ्लिपकार्ट में गोबर से उपले को बेच सकते हैं।

गोबर से साम्ब्रानी धूपबत्ती का बिजनेस।

गोबर से साम्ब्रानी धूपबत्ती का जो महत्व है, वो मंदिरों में, पूजा स्थलों में, धार्मिक अनुष्ठानों में बहुत ज्यादा डिमांड है।

गोबर से वैदिक प्लास्टर का बिजनेस। 

वैदिक प्लास्टर की सेलिंग की बात करें तो ₹30 प्रति वर्ग फीट की दर से मार्केट में बिक जाती है और इसका मार्केट में ज्यादा डिमांड है

गोबर गैस का बिजनेस।

गोबर गैस बैठाने में चूल्हे और पाइप को जोड़कर लगभग ₹50,000 से ₹55000 की जरूरत पड़ती है।

गोबर से क्वायल का बिजनेस। 

मार्केट में गोबर के क्वायल का रेट ₹40 से ₹60 तक रहता है। ऐसे में आप दिन के 10 भी बेचते हैं तो आपको आराम से 400 से 600 आमदनी हो जाएगा।

इन बिज़नेस आईडिया के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।