AI नें बनाया भारत का देसी Oppenheimer, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट आए पॉपुलर किरदारों में नजर।

AI ने शाहरुख खान को इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में यानी थिओरेटिकल फिजिस्ट जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की भूमिका में दिखाया है।

अनुष्का शर्मा को किट्टी ओपेनहाइमर यानी शाहरुख खान की पत्नी के रूप में AI ने दिखाया है।

डियर ज़िंदगी में शाहरुख खान के को एक्टर आलिया भट्ट को AI नें Jean Tatlock की भूमिका में दिखाया है। इस फिल्म में जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर का जिन साथ अफेयर दिखाया गया है।

इस फिल्म में अल्बर्ट आइंस्टीन के किरदार के लिए AI नें नसीरुद्दीन शाह को इस तरीके से मैच किया है कि आप नकली और असली में कोई फर्क नहीं कर पाएंगे।

जहां इस फिल्म में इतने बड़े-बड़े स्टार को लिया गया है, वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर को भी Lewis Straus के भूमिका कि कैरेक्टर मिला है।

बॉलीवुड में मशहूर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी इस फिल्म में एक किरदार दिया गया है। आमिर खान को Leslie Groves का किरदार मिला है।

इस फिल्म में राजकुमार राव को David Hill के रूप दिखाया गया है। हॉलीवुड फिल्म में इस रोल को Rami Malek ने निभाया है।

25 साल के उम्र में यूफोरिया फेम एक्टर एंगस क्लाउड का हुआ निधन।