गूगल डूडल में आज दिख रहा है रंग बिरंगा कैट आई का चश्मा, जाने किसे किया गया समर्पित।
गूगल डूडल 4 अगस्त यानी शुक्रवार को अपने होमपेज पर कैट-आई फ्रेम वाले आईग्लासेज को दिखा रहे हैं।
गूगल डूडल ने इसके जरिए अमेरिकी कलाकार और डिजाइनर अल्टीना शिनासी को याद किया है। आज का दिन उनका 116 वां जन्मदिन है।
अल्टीना शिनासी को सेरेमिक्स, टेक्सटाइल और ज्वेलरी में उनके योगदानओं के लिए जाना जाता है।
अल्टीना शिनासी ही पहली ऐसी व्यक्ति है जिन्होंने कैट आई फ्रेम वाले जिसमें को डिजाइन किया था।
ज़ब अल्टीना शिनासी विंडो डिस्पले का काम कर रही थी तभी उनके दिमाग में कैट आई आईग्लास फ्रेम बनाने का आईडिया आया था।
इसके बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिखे View More पर क्लिक करें।
View More