ऑडियो प्रचार के बिज़नेस के बारे में बताएँगे जिसको आप स्टार्ट कर महीना का 15,000 रूपये से लेकर 30,000 रुपया कमा सकते हैं।

आवाज के माध्यम से किसी बिज़नेस या संस्था या सर्विस का प्रचार करना ऑडियो प्रचार कहलाता है।

ऑडियो प्रचार का बिज़नस स्टार्ट करने के लिए आपको एक कमरा चाहिए, जिसमे आपका ऑफिस और स्टूडियो दोनों ही रहेगा।

दोस्तों ऑडियो प्रचार बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह लिखवा लेना है की प्रचार क्या करना है।

इसमें आपको टेम्पू वाले को एक दिन का 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये एक दिन का किराए के तौर पर देना होता है।

दोस्तों ऑडियो टेप के बिज़नस में सबसे पहले आपको मुनाफा ऑडियो प्रचार बनाने में होता है।

इन सभी खर्च को मिलाकर आप एक ऑडियो प्रचार से तकरीबन 2000 रूपये की बचत कर सकते हैं।