बाइक रेस के दौरान 13 साल के श्रेयस हरीश की हुई मौत, रेसिंग वर्ल्ड में दौड़ी शोक की लहर।

13 साल की उम्र में अधिकतर बच्चे अपना पढ़ाई पूरा करते रहते हैं, लेकिन इतनी उम्र में दुनिया में नाम कमाना और अपना सपना पूरा करना एक महान काम है।

लेकिन जिंदगी का किसी को कुछ पता नहीं, क्या से क्या हो जाता है पल भर में। ऐसा ही महज 13 साल की उम्र में रेसिंग दुनिया के बेताज बादशाह शश्रेयस हरीश के साथ हुआ।

शनिवार को चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएसएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटर साइकिल रेसिंग चैंपियनशिप चल रहा था।

इसके तीसरे दौर में इनकी दुर्घटना हुई जिसके कारण उन्हें काफी ज्यादा चोट आ गई और इन चोटों के कारण ही उनकी मौत हो गई।

टर्न वन से बाहर निकलते समय श्रेयस बाइक से गिरे जिसके बाद उनके सिर पर गंभीर चोट आई।

इसके बाद रेस को रोका गया और तुरंत एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में उन्हें ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दी।

इसके बारे में अधिक जानने  के लिए निचे लिखे View More पर क्लिक करें