कोम्बुचा की चाय ब्लड शुगर का कर देगी काम तमाम, एक स्टडी में हुआ है बड़ा खुलासा।
डायबिटीज की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए डॉक्टर हमेशा ब्लड लेवल शुगर को कम करने के लिए उपाय खोजते ही रहते हैं।
ऐसे में आप डायबिटीज से बचने के लिए कोम्बुचा की चाय का सेवन कर सकते हैं।
एक स्टडी के द्वारा बताया गया है कि जिन मरीजों को कोम्बुचा की चाय 4 हफ्ते तक पिलाई गई थी उनका फ़ास्ट ब्लड में शुगर लेवल कम हो गया था।
इस स्टडी के बाद यह पता चल गया कि कोम्बुचा पीने से ब्लड में शुगर का लेवल कम हो जाता है।
इससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और हमारे एनर्जी लेबल में सुधार करने की क्षमता होती है। इसके अलावा यह आंत की सूजन को भी काम करने में मदद करता है।
इसके बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिखे View More पर क्लिक करें।