दिया मेकिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?
दीवाली पर सबसे ज्यादा जिस प्रोडक्ट की डिमांड रहती है उस प्रोडक्ट का नाम है मिट्टी का दीया।
दिया मेकिंग बिजनेस में रॉ मटेरियल के तौर पर मिट्टी और पानी कि आवश्यकता जरूर होती है।
इसमें अगर आप मशीन नहीं खरीदना चाहते तो हाथ और सांचे की सहायता से भी दीया बना सकते हैं।
दीया मेकिंग बिजनेस आप 30000 से 40000 रुपये में आराम से शुरू कर सकते हैं।
अगर आप बड़े स्केल पर इस बिजनेस को करते हैं तो आप दिवाली के समय ही 50000 तक कमा सकते हैं।
इस बिज़नेस के बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिखे View more पर क्लिक करें।
View more