Don 3 के टीजर में दिखे रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर छाया NO SRK NO DON!

फरहान अख्तर ने अपने आने वाली नई फिल्म डॉन 3 का पहला लुक जारी कर दिया है।

अपने एक्टिंग से सबको झुकाने वाले शाहरुख खान को सभी काबिलियत के बाद भी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ रिप्लेस कर दिया गया है।

रणवीर सिंह पर डॉन 3 का लुक काफी रिफ्रेशिंग लग रहा है। फरहान अख्तर नें नया टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि – New Era begins #Don3।

लेकिन कई फैंस को डॉन 3 में रणवीर सिंह को लेना बिल्कुल पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने NO SRK NO DON तक लिख दिया।

किसी फैंस ने कहा कि वह स्वैग, ऑरा और आवाज कोई मैच नहीं कर सकता। कई लोगों ने शाहरुख खान के पुराने सींस को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कंपेयर भी किया है।

इसके बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिखे View More पर क्लिक करें।