गर्मी में मशीन के इस्तेमाल से करने वाले 5 बेस्ट बिज़नेस।

स्लश मेकिंग मशीन। 

इस मशीन में आप विभिन्न फ्लेवर वाले कृत्रिम जूस जैसे मैंगो, पाइनएप्पल और ताजा फलों के जूस को या आइस फॉर्म में स्लश बनाकर ग्राहक को भेज सकते हैं।

कोकोनट जूसर मशीन।

आप इस मशीन को बस स्टैंड, मार्केट प्लेस, चौक चौराहे में लगा करके नारियल पानी का बिजनेस आप कर सकते हैं और इससे एक अच्छा आमदनी ले सकते हैं।

गन्ने जूस का मशीन।

यह बहुत ही छोटी साइज का मशीन है जिसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से मूव कर सकते हैं।

सॉफ्टी आइसक्रीम मशीन।

सोफ्टी आइसक्रीम मशीन का कीमत ₹85000 के आस पास होता है।

टू इन वन पाउच एंड बॉटल फिलिंग मशीन।

इस मशीन के साथ आपको 2000 पाउच, 4 फ्लेवर, और भी कई सारी चीजें फ्री में दिया जाता है।

इन बिज़नेस आईडिया के बारे में अधिक जानने के लिए निचे क्लिक करें।