Harley-Davidson की है सबसे सस्ती बाइक का डिमांड बढ़ा, दाम सुनकर हो जायेंगे हैरान।
भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की हार्ले डेविडसन X440 को भारत में बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
Harley-davidson की इस सबसे सस्ती बाइक को ग्राहक हाथों-हाथ रोज ले रहे हैं।
हार्ले डेविडसन की इस बाइक की कीमत 2.29 लाख रुपये रखा गया था जिसे 3 जुलाई को भारतीय मार्केट में लांच किया गया था।
इस बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने बताया कि इस बाइक को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त प्रक्रिया मिल रही है।
Denim, Vivid और S variants की संशोधित कीमत है 2,39,500 रुपये, 2,59,000 रुपये और 2,79,000 रुपये होंगी।
इसके बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिखे View More पर क्लिक करें।
View More