कनाडा के प्रधानमंत्री नें अपनी पत्नी से 18 साल बाद ली तलाक।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूदेा सबको हैरान कर देने वाला फैसला सुनाया है। जस्टिन ट्रूदेा और उनकी पत्नी सोफी ट्रूदेा एक दूसरे से तलाक लेने का ऐलान किया है।

जस्टिन ट्रूदेा इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी देते हुए लिखा कि, ” सोफी और मैं यह बताना चाहते हैं कि तमाम काम की और मुश्किल बातचीज के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। ”

कनाडा के पीएम ऑफिस के तरफ से यह जानकारी मिली है कि जस्टिन ट्रूदेा और उनकी पत्नी ने सिपरेशन एग्रीमेंट यानी तलाश के पेपर पर साइन कर दिया है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूदेा और सोफी की शादी साल 2005 में हुई थी, उस वक्त जस्टिन ट्रूदेा राजनीति में नहीं आए थे।

जस्टिन ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए पत्नी से तलाक किया है, पहले प्रधानमंत्री जस्टिन के पिता पियारे थे, जिन्होंने पद पर रहते हुए तलाक दिया था।

इस लेख के बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिखे View More पर क्लिक करें।