काले गेहूं की खेती करके बिजनेस कैसे करें?
दोस्तों वैज्ञानिकों का दावा है कि काले गेहूं में आम गेहूं की तुलना में पौष्टिक तत्व हैं
एंटी ऑक्सीडेंट तत्व होने के कारण काला गेहूं कई असाध्य बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।
काले गेहूं की खेती भी रबी मौसम में ही की जाती है। हालांकि इसकी बुवाई के लिए नवंबर का महीना सबसे ज्यादा उपयुक्त माना जाता है।
नवंबर के बाद काले गेहूं की बुआई करने पर पैदावार कम होती है। इसलिए नवंबर के महीने में आप इसकी खेती बुवाई जरूर कर दें।
आम गेहूं के जैसे ही काले गेहूं की खेती होती है इसलिए इसमें कुछ नया करने की जरुरत नहीं होती है।
बीज की मात्रा प्रति बीघा 25-30 किलो रख सकते हैं और सिंचाई की अगर बात करें तो आम गेहूं की तरह इसकी सिंचाई होती है।
काले गेहूं की खेती करने के लिए आपको 5000 तक की इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी।
एक बीघा में लगभग 8 से 10 क्विंटल काला गेहूं उपजाया जा सकता है।
काले गेहूं की खेती कर आप आराम से 50000 से 60000 रुपया कमा सकते हैं।
आपको अपना खुद का ब्रांड बनाना है तो आप काले गेहूं को अपने पैकेजिंग के हिसाब से पैक कर के बेच सकते हैं।
इस बिज़नेस के बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिखे View more पर क्लिक करें।
View more