लसोड़ा के सेवन से सैकड़ो बीमारियां रहेगी दूर, बीज पत्ते और फल में छिपा है सेहत का खजाना।

देश में ऐसे कई सारे फल मौजूद है जिसके बारे में लोग कुछ नहीं जानते हैं लेकिन उसमें औषधीय गुण भरपूर रहती है।

इन फलों में ऐसे ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जिससे हमारे शरीर के कई बीमारियां दूर होती है, ऐसे ही फलों में से एक है लसोड़ा।

लसोड़ा का पेड़ बरगद की तरह बड़ा होता है और इसके फल भी कितने होते हैं। यह फल इतना दुर्लभ है कि यह सिर्फ मई और जून के महीने में ही मिलता है।

लसोड़ा से हमारा ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और यह हमारे ब्लड प्रेशर की समस्या को ठीक करता है। दाद, खाज, खुजली, दाने और एलर्जी जैसे समस्याओं में इसे लगाने पर बहुत आराम मिलता है।

लसोड़ा को पीसकर गरम पानी में डालकर और इसे छान के बाद पीने से खांसी और खराब गले की समस्या दूर रहता है।

इसके बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिखे View More पर क्लिक करें।