मिठाई की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करें?
आप एक ऐसे बिजनेस की खोज कर रहे हैं जिसमें लागत कम और मुनाफा बहुत हो तो आप मिठाई की दुकान खोलने का व्यापार शुरू कर सकते हैं।
आपको लोकेशन अच्छे तरीके से चयन करना होगा क्योंकि शॉप दुकान है उसका लोकेशन बहुत इम्पोर्टेन्ट है।
मिठाई की दुकान बीच बाजार में, मेन रोड पर या भीड़ भर वाले जगह पर खोलनी चाहिए।
इसमें एफएसएसएआई का लाइसेंस लगेगा क्योंकि यह खाने का प्रोडक्ट है तो खाने के प्रोडक्ट में एफएसएसएआई का लाइसेंस लगता है।
इसमें अच्छे हलवाई का चयन बहुत सावधानी से करें, अच्छी मिठाई बनेगी, तभी आपकी दुकान चलेगी।
मिठाई की दुकान में आपको 200000 रुपये से 300000 रुपये तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है।
मिठाई दुकान का बिजनेस से आप महीने का 30000 से 40000 आराम से कमा सकते हैं।
आपको स्वीट्स का बिजनेस शुरू करने से पहले क़ानूनी प्रक्रिया पूरी कर लें, जिससे बिजनेस में कोई परेशानी ना हो।
इस बिज़नेस के बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिखे View more पर क्लिक करें।
View more