पुदीना
की खेती का बिज़नेस कैसे करें?
पुदीना खेती आप करना चाहते तो आपको खेत में मिट्टी का आपको अच्छे तरीके से इस्तेमाल करना होगा।
साथ ही मिट्टी में पानी की निकासी होना चाहिए तो खेत में आपको मिट्टी का अच्छे तरीके से इस्तेमाल करना होगा।
आपको आपके खेत में पानी की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी, जो कि 20 से 25 दिन बाद आपको अंतराल में पानी देना पड़ता है।
पुदीना में सबसे अच्छा तेल जो निकलता है वह जनवरी, फरवरी या मार्च में बोई जाने वाली पुदीना से निकलता है।
पहली कटाई आप कर सकते हैं रोपाई के 100 से 120 दिन बाद और दूसरा कटाई 70 से 80 दिनों पर करना होगा।
पुदीना की खेती करने के लिए आपको ₹30000 की जरूरत पड़ सकती है वहीं बारे स्तर करने के लिए 50000 रुपये की जरूरत पड़ेगी।
आप पुदीना स्वयं अपने खेत में लगाकर पत्तियों को बेच सकते हैं या फिर स्वयं भी ऑयल निकालकर कंपनियों को बेच सकते हैं।
पुदीना के पत्ते या फिर इसके तेल को निकल कर अगर आप बेचेंगे तो आप आसानी से 60000 से 70000 रुपया कमा सकते है।
इस बिज़नेस के बारे में अधिक जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें।
View more