सीमा हैदर के प्रेमी सचिन पर बना गाना रातों-रात हुआ वायरल, आप भी जरूर सुने यह गाना, आएगा खूब मजा।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की बातें और चर्चा रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जहां देखो वहां पाकिस्तानी लड़की सीमा हैदर और उसकी प्रेमी सचिन का ही बात हो रहा है।

सीमा हैदर के भारतीय प्रेमी सचिन के ऊपर एक गाना बना है जिसके बाद इन दोनों की चर्चा और भी अधिक होने लगी है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले यशराज मुखोटे ने सचिन पर एक गाना बनाया है। इससे पहले इनका गाना मेरा कुत्ता कुत्ता और तुम्हारा कुत्ता टॉमी गाना बहुत चला था।

गाने के बीच में एक महिला ताने मार रही है और बोल रही है “ऐसा क्या है सचिन में” आगे कहती है की “झींगुर सा लड़का है” यह गाना जैसे ही रिलीज हुआ इसके बाद यह रातों रात तुरंत सुपरहिट हो गया है।

सोशल मीडिया के यूजर्स इस गाने के खूब मजे उठा रहे हैं और इसे सुन रहे हैं और साथ ही अपने दोस्तों को भी फॉरवर्ड कर रहे हैं। इस गाने को अभी तक 2 करोड़ से अधिक लोग देख व सुन चुके हैं।

 अधिक जानने के लिए और यह गाना सुनाने के लिए निचे लिखे View More पर क्लिक करें।