World Cup 2023: ईशान किशन ने वर्ल्ड कप के लिए पक्की कर ली है अपनी जगह, लाजवाब है आंकड़े।

World Cup 2023: ईशान किशन ने वर्ल्ड कप के लिए पक्की कर ली है अपनी जगह, लाजवाब है आंकड़े।: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी। खास तौर पर ईशान किशन ने इस मिले मौके को एकदम नहीं छोड़ा और खास तरीके से बनाया। इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 184 रन बना डाले और साथ ही तीनों मैचों में 50 रनों का आंकड़ा भी पार किया।

इन्हें भी पढ़े।

ईशान किशन के आंकड़े हैं काबिले तारीफ।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन ने 61.33 के औसत से रन बनाया है। इस सीरीज में ईशान किशन का सर्वाधिक स्कोर 77 रन रहा है। अपने इस प्रदर्शन से ईशान किशन ने आने वाली वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश की है। ऐसा माना भी जा रहा है कि वर्ल्ड कप टीम में ईशान किशनजगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वनडे मुकाबले के पहले आखिरी टेस्ट मैच में भी ईशान किशन ने दावत और 50 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप के लिए ईशान किशन का जगह तय।

जिस हिसाब से ईशान किशन ने बल्लेबाजी की है इसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि इनका वर्ल्ड कप टीम के लिए मजबूत दावेदार है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2030 का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जाने वाला है। वही आपको बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आगे पढ़े।

Leave a Comment