रोडसाइड शुरू करने वाले 5 बेहतर बिजनेस आइडिया।

रोडसाइड शुरू करने वाले 5 बेहतर बिजनेस आइडिया : दोस्तो, एक बन्दा जो कभी होटल में वेटर का काम करता था और साइकल पर घूम घूमकर लोगों को पूरनपोली बेचा करता था, आज उसका सलाना रेवेन्यू ₹18 करोड़ है। जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं भास्कर की यार की जिन्होंने महज 30 साल की उम्र में अपना पहला छोटा सा रोड साइड में पूरनपोली का स्टॉल खोला था और देखते देखते उनका बिजनस इतना बड़ा हो गया कि 17 अलग अलग जगह स्टोर है जहां रोज हजार से भी ज्यादा पूरनपोली बिकती है।

तो आप सोच सकते हैं कि एक आदमी एक छोटा सा स्टॉल लगाकर कुछ ही सालों में करोड़ों रुपए कमा रहा है तो आखिर आप क्यों नहीं? दोस्तों इस लेख में आपको 5 ऐसे रोडसाइड बिजनस आइडियाज देने वाला हूं जिन्हें आप अपने गांव शहर में शुरू करते हो तो आने वाले समय में लाखों रुपए बड़े आराम से कमा सकते हो। तो चलिए बारी बारी से एक एक बिजनस को ध्यान से समझते हैं। 

फूड ट्रक। 

दोस्तों अगर हम गूगल करें तो आप देख सकते हैं कि एक फूड ट्रक एवरेज बॉडी ₹7,000 से ₹10,000 के बीच कमाई करता है। फूड ट्रक इतना शानदार बिजनस है कि आप इस पर मोमो, चाउमीन, पानीपुरी, बर्गर, सैंडविच जैसे तमाम आइटम रख सकते हो। और सबसे अच्छी बात ये कि आप इसे किसी भी जगह पर ले जा सकते हो, जैसे किसी स्थान पर मेला लगा हो। जब कोई फंक्शन हो तो बड़ी आसानी से आप फूड ट्रक को ले जाकर बढ़िया धंधा कर सकते हो।

अब हम फूड ट्रक बिजनस को कैसे शुरू कर सकते हैं, इसके बारे में जानते हैं। सबसे पहले आपको एक छोटा सा फूड ट्रक खरीदना होगा। इंडियामार्ट पर आपको हर एक अलग अलग प्राइस में फोर्ट देखने को मिल जाएगा। आप चाहे तो इंडिया मार्ट पर सीधे डीलर से बात करके भी खरीद सकते हैं या फिर बजट नहीं है तो आप मार्केट में ढूंढिए कोई फूड ट्रक को किसी के पास खाली तो किराये पर ले लीजिए। अब आपने इन दो तरह से फूड ट्रक ले लिया तो अब आपको चाहिए बर्तन।

क्योंकि बिना बर्तन के फास्ट फूड तैयार हो ही नहीं सकता। नहीं बन सकता। तो अब आपको बर्तन लेने से पहले सोचना है कि आप लोगों को क्या खिलाना चाहते हो या क्या बेचना चाहते हैं ना जैसे मोमोज बनाना चाहते हो तो केवल उसी के बर्तन लो क्योंकि अभी इडली के बर्तन लेने का कोई फायदा नहीं है। तो मोमोज बनाने का जो कंटेनर आता है वह इंडिया मार्ट पर ₹300 में मिल जाता है। साथ ही आपको गैस चूल्हा भी चाहिए तो गैस पाँच लीटर वाला ₹600 का और ₹600 का आपको चूल्हा मिल जाएगा। यानी कि ₹1,200 में यह भी फिट हो गया।

बाइक मॉडिफाई बिजनेस।

दोस्तों आजकल बाइक लवर आपको हर जगह मिल जाएंगे क्योंकि हर कोई चाहता है कि मेरी बाइक दिखने में सबसे अच्छी लगे। इसलिए बाइक मॉडिफिकेशन का बिजनेस बहुत तेजी से उभरकर सामने आ रहा है। बाइक मॉडिफिकेशन में केवल आपका मेहनत लगता है इसलिए यह बिजनेस मात्र 10000 से 20000 रुपए में बड़ी आसानी से शुरू हो जाता है और इस बिजनेस में 30 से 40 परसेंट तक का मुनाफा हो जाता है।

देखिए जब आप इस बिजनेस को शुरू करें तो एक अच्छा लोकेशन में शुरू करें ताकि आपका धंधा तेजी से चले। क्योंकि अभी तक बाइक मॉडिफिकेशन ज्यादा फैला हुआ धंधा नहीं है तो आप पहले शुरू करके बाजी मार सकते हैं और अपने बाजार से बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। 

ढाबा का बिजनेस। 

दोस्त और रोड साइड में सबसे तेजी से चलने वाला बिजनेस है। ढाबा का बिजनेस क्योंकि 12 महीने चलने वाला बिजनेस है और इससे कमाई की बात की जाए तो आसानी से आप महीने का 50000 से 60000 रुपए कमा सकते हैं। लेकिन इस बिजनेस में सबसे पहले आपको एक अच्छा लोकेशन ढूंढना होगा जिसे आप किसी हाईवे पर खोल सकते। या फिर किसी बड़ी कंपनी के आसपास। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपकी दुकान पर आएं। लेकिन आपको शुरू में जबरदस्त प्लानिंग के साथ इस बिजनेस में उतरना होगा। तो इस तरह से रोड साइड में ढाबा का दुकान खोलकर बढ़िया पैसा कमा सकते हैं।

एटीएम इंस्टॉलेशन। 

दोस्तों अगर आप ऐसे इलाके में या बाजार में रहते हो जहां एटीएम की आवश्यकता है लेकिन वहां एटीएम मशीन नहीं है तो आप एटीएम मशीन की फ्रेंचाइजी ले कर घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हो। केवल आपको समय समय पर एटीएम मशीन में पैसे डालने होते हैं ताकि लोग आसानी से पैसे निकाल सके। ये भी रोड साइड के लिए बढ़िया बिजनेस साबित हो सकता है। आप अपने घर के कमरे को भी किसी बैंक को किराए पर दे सकते हैं जहां वह एटीएम स्थापित करेंगे।

हॉट डॉग कार्ड। 

दोस्तों हमारे भारत देश में अगर आप कुछ नया आइटम फ्लेवर बेचते हो तो लोग काफी उत्साहित रहते हैं उसे खाने में। आपको बता दूं हॉट डॉग एक ऐसा आइटम है जिसे अमेरिका के लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और इसमें आपको कई प्रकार की वैरायटी देखने को मिलता है। अगर आप एक छोटा सा स्टॉल या कार्ड खरीद लेते हो और उस पर आप हॉट डॉग बेचते हो तो आप बढ़िया पैसा कमा सकते हो।

दोस्तों हॉट डॉग स्टॉल लगाने से पहले इसे आपको अच्छे से बनाना सीखना होगा ताकि जब आप किसी को हॉट डॉग बेचें तो उस कस्टमर को ऐसा लगे कि मेरा पैसा सही जगह खर्च हुआ है और वह आपके आइटम से खुश हो ताकि दोबारा वह आपके स्टॉल पर आए। अगर आप हॉट डॉग बनाना सीखना चाहते हो तो यूटूब से सीख सकते हो।

FAQ:

ढाबा का बिजनेस शुरू कर के कितने रुपए कमाया जा सकता है?

ढाबा का बिजनेस शुरू करके आप महीने के 50000 से 60000 कमा सकते हैं।

फूड ट्रक का बिजनेस खोल कर आप कितना कमा सकते हैं?

फूड ट्रक का बिजनेस खोलकर आप आसानी से 5000 से 10000 प्रतिदिन कमा सकते हैं।

बाइक मॉडिफाई बिजनेस में कितना प्रतिशत का मुनाफा होता हैं?

बाइक मॉडिफाई बिजनेस में 30 से 40% का मुनाफा होता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हम आपको ऐसे कुछ बिजनेस के बारे में बताएं हैं जो रोड या सड़क के किनारे शुरू करके लाखों तक कमा सकते हैं। दोस्तों रोड के किनारे शुरू किया गया बिजनेस आप जितना सोच नहीं सकते हैं उतना कम आकर आपको दे सकता है। इसलिए रोड के किनारे बिजनेस शुरू करना आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है। आशा करता हूं कि यह आलेख आपको पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ ना कुछ जरूर जानकारी मिली होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment